India vs South Africa 4th ODI: Hardik Pandya our for 9 runs, Markram takes stunning catch | वनइंडिया

2018-02-10 87

South African skipper Aiden Markram takes a stunning catch to dismiss Indian all rounder Hardik Pandya for 9 runs. India skipper Virat Kohli won the toss and elected to bat first against South Africa in the fourth one-day international. The visitors have made one forced change to their side as injured Kedar Jadhav has been replaced by Shreyas Iyer.

साउथ अफ्रीका के कप्तान आइडें मारक्रम ने एक कमाल का कैच पकड़ कर भारत के हार्दिक पंड्या को आउट कर दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे है। डरबन में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा था।